आजमगढ़: मंडलीय चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से मंडलीय चिकित्सालय में हड़कंप की स्थिति है. हॉस्पिटल की गतिविधियों को रोका गया है, ताकि संक्रमण का खतरा न हो सके. जिले में 55 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 44 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, अस्पताल की सेवाएं रोकी गयीं - उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से अस्पताल की सेवाएं रोक दी गई. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने मंडलीय चिकित्सालय के डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में रख दिया गया है. इसके साथ ही जितने भी लोग डॉक्टर के कॉटैक्ट में आए हैं, सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. हॉस्पिटल की गतिविधियां रोकी गई हैं, जिससे संक्रमण का खतरा न उत्पन्न हो सके.
हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराकर ही फिर सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे जनपद में संक्रमण का खतरा न हो सके. जनपद में लगातार बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए 15 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.