उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कोरोना का मरीज पाए जाने से मचा हड़कंप, पूरे परिवार को किया गया आइसोलेट - कोरोना वायरस

आजमगढ़ जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अभी कल ही जनपद में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा.

By

Published : May 7, 2020, 11:32 PM IST

आजमगढ़: जिले में गुरुवार तो कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया. कोरोना का यह मरीज दिल्ली से परिवार सहित प्राइवेट साधन से आजमगढ़ पहुंचा था और इस मरीज की जांच दिल्ली में ही हुई थी.

आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस का एक मरीज पाया गया है. यह व्यक्ति दिल्ली से सपरिवार प्राइवेट गाड़ी से आजमगढ़ पहुंचा था और इस व्यक्ति ने दिल्ली में अपनी जांच कराई थी. जांच पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली की टीम ने आजमगढ़ स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया.

4 सदस्यों को आरके मेडिकल कॉलेज में किया गया कॉरंटाइन
सीएमओ ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीज को आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया गया है, जबकि परिवार के अन्य 4 सदस्यों को आरके मेडिकल कॉलेज में कॉरंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के जांच का सैंपल भेजा गया है.

आजमगढ़ जनपद में 8 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. अभी कल ही जनपद में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या जीरो हो गई थी. ऐसे में जनपदवासी काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन आज जिस तरह एक बार फिर से कोरोना का पॉजिटिव मरीज पाया गया, इससे जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आजमगढ़ जनपद से अभी तक 1242 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसमें से 1164 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details