आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर कस्बे में बुधवार की सुबह कोरोना संक्रमित बुजुर्ग सीएचसी से फरार हो गया. फरार होने के कुछ घण्टे बाद ही पूराखिजिर मोहल्ले के एक नाले से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि भागते समय नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने नाले से शव निकालने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार करवाया.
मामला मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र का है. नेवादा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय मजदूर की रिपोर्ट 18 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोरोना के लक्षण न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया था. इसी बीच मंगलवार की रात लगभग 11 बजे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने मरीज को मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.