आजमगढ़ : जिले के मेहनाजपुर थाने के लालमऊ गांव के पास शुक्रवार देर शाम गल्ला व्यापारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह मेहनाजपुर बाजार से तगादा करके घर लौट रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
बाजार से घर लौटते वक्त मारी गोली:गाजीपुर के सादात थाने के बरेहता गांव निवासी पिंटू जायसवाल (40) पुत्र भृगुनाथ गल्ले का कारोबार करता था. बताया जाता है कि पिंटू शुक्रवार को मेहनाजपुर बाजार की तरफ आया हुआ था. पिंटू घूम-घूमकर किसानों से गल्ला खरीदता था और उसे मंडी में बेचकर रुपये देता था. देर शाम को वह मेहनाजपुर बाजार से तगादा कर बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के लालमऊ गांव के पास पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बदमाश उसके पास से क्या ले गए, हत्या की मुख्य वजह क्या रही, इन सभी बातों की पुलिस गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है. उधर पिंटू की हत्या के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.