आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण रोकने के तमाम प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जनपद के जेल के 12 कैदियों सहित कोरोना के 85 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 630 हो गई है.
जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हए जिला अधिकारी राजेश कुमार लगातार जनपद के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए जाने का कड़ाई से अनुपालन कराने का भी निर्देश दे रहे हैं. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 12 मरीज जेल के कैदी व एक डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही पांच व्यक्ति जनपद के कांशीराम आवास, दो व्यक्ति जहानागंज , तीन व्यक्ति अटेवा के पास के रहने वाले हैं.