आजमगढ़:जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को जनपद में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,703 हो गई है. 669 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस वायरस से जनपद में अब तक 28 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 996 है.
आजमगढ़: 81 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 1703 - आजमगढ़ में कोरोना के 81 नए मामले
यूपी के आजमगढ़ में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1703 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से जनपद में 28 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 4687 नए मामले, अब तक 2069 की मौत
जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन भले ही संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कड़ाई से अनुपालन करा रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जनपद में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1703 हो गई है. जनपद में 996 एक्टिव मरीज हैं. आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज चल रहा है.