आजमगढ़: जनपद के तागड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में घाघरा के बढ़ते जलस्तर से 80 गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं, जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी आ जाने से इनके घर पानी में डूब गए हैं, जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को सड़कों पर जीवन यापन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले रामनाथ का कहना है कि जिला प्रशासन भले ही लोगों की मदद करने का दावा कर रहा है, लेकिन हम लोगों को मिट्टी के तेल तक की समस्या हो रही है. बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लगातार घरों से सांप और बिच्छू निकल रहे हैं. बिजली की लाइन काट दी गई है, जिसके कारण हम लोगों को अपने घर में अंधेरे में जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जो राहत सहायता है वह भी चुन-चुनकर लोगों को दी जा रही है.