उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, एसपी ग्रामीण ने दिए जांच के आदेश - आजमगढ़ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से लगभग 3 लाख 20 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिले में इस तरह की कबूतर बाजी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह से की है.

etv bharat
विदेश भेजने के नाम पर ठगी.

By

Published : Nov 26, 2019, 11:14 PM IST

आजमगढ़:जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगे जाने के बाद पीड़ितों ने आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक से इस बात की शिकायत की, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले की जांच शहर कोतवाली को सौंपी है.

विदेश भेजने के नाम पर ठगी
जिले के थाना अहिरौला के पनकरपुर गांव के निवासी महमूद आलम ने अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह से विदेश भेजने के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत की है. महमूद आलम का कहना है कि अकमल खान, मेहताब खान, सैफुल्लाह खान ने सही तरीके से विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 3 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की.

विदेश भेजने के नाम पर ठगी.

20 हजार रुपये लिए एडवांस
उन्होंने विदेश भेजने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हम लोगों ने शुरुआत में पासपोर्ट के साथ 20 हजार रुपये दिए. बाद में पूरे पैसे का भुगतान कर दिया. पैसे भुगतान किए जाने के बाद भी जब हम लोगों को विदेश नहीं भेजा गया. जब हम लोगों ने इस बात को जानना चाहा तो हम लोगों का पासपोर्ट वापस करा दिया गया और पैसा वापस करने के लिए एक महीने का समय लिया गया. इस घटना को गुजर जाने के कई महीनों बाद भी अभी तक हम लोगों का पैसा नहीं मिला, जिसके बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत की है.

आजमगढ़ के बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं और शिकायतें आती रहती हैं. इस मामले की जांच नगर कोतवाली को सौंप दी गई है और सीओ और एसएचओ को जांच के लिए भेजा गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: ट्रक और स्कूली बस में घने कोहरे के कारण जोरदार टक्कर, बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details