आजमगढ़:अहमदाबाद के विरामगाम से एक विशेष ट्रेन शुक्रवार की रात्रि 11:30 बजे आजमगढ़ पहुंची. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में आए प्रवासी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें शेल्टर होम भेजा जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन से लाए गए मजदूर. लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में आजमगढ़ के लोग गुजरात में फंसे थे. ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार आपसी समन्वय बनाकर इन सभी श्रमिकों को इनके गृह जनपदों में वापस ला रही है. अहमदाबाद के विरामगाम से आने वाली यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 12 घंटे विलंब से आई.
एडीएम फाइनेंस पी गुरुप्रसाद ने बताया कि ट्रेन में 1,600 यात्री सवार होकर आए थे, जिनमें से लगभग 850 यात्री कानपुर में उतर गए, जबकि 750 यात्री आजमगढ़ जनपद आए हैं. इन सभी प्रवासियों का मेडिकल परीक्षण कराकर तहसील स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों पर भेजा जा रहा है.
एडीएम वित्त का कहना है कि इन सभी श्रमिकों को दो दिन तक शेल्टर होम में रखा जाएगा. बाद में पुनः मेडिकल जांच कराकर इन्हें होम क्वारेंटाइन की सलाह दी जाएगी. अभी तक गुजरात से आजमगढ़ पांच ट्रेनें आ चुकी हैं. पिछले पांच दिनों में लगभग 8,000 से अधिक यात्री गुजरात से आजमगढ़ लाए गए हैं, जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 20,000 है.