उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार - azamgarh police

जिले की पुलिस ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लुटेरों के ऊपर इन मामलों में कई मुकदमें दर्ज हैं.

वाहन लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश

By

Published : May 30, 2019, 5:53 PM IST

आजमगढ़: जिले में बुधवार को वाहन चोरों के गिरोह का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने इन शातिर लुटेरों के पास से 17 मोटरसाइकिलें, एक अल्टो कार सहित तीन लैपटॉप बरामद किए हैं.

वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश

  • जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नया गैंग सामने आया है.
  • ये लड़के शातिर तरीके से वाहन चोरी करते थे.
  • इस गिरोह के मास्टर के सहारे बाकी लड़के किसी भी गाड़ी का लॉक 1 मिनट में खोल देते थे.
  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह वाहन चोर लोगों की डिमांड के अनुसार गाड़ियों की चोरी करते थे.
  • इन अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर सहित कई शहरों में फैला हुआ है.
  • इनके कब्जे से 17 मोटरसाइकिलें, एक अल्टो कार व 3 लैपटॉप के साथ बड़ी संख्या में बैटरियां भी बरामद हुई हैं.
    वाहन लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश

पिछले कुछ दिनों से जनपद में बड़ी गाड़ियां चोरी हुई हैं, जिनकी प्राथमिकी जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है. पुलिस ने अभी तक लगभग 4 दर्जन से अधिक गाड़ियां बरामद करने में सफलता पाई हैं.

इन नए लड़कों के गैंग का टारगेट फिक्स होता है और ये रोज एक नई घटना को नए अंदाज में अंजाम देते हैं.

-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details