आजमगढ़: जिले में बुधवार को वाहन चोरों के गिरोह का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने इन शातिर लुटेरों के पास से 17 मोटरसाइकिलें, एक अल्टो कार सहित तीन लैपटॉप बरामद किए हैं.
वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश
- जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नया गैंग सामने आया है.
- ये लड़के शातिर तरीके से वाहन चोरी करते थे.
- इस गिरोह के मास्टर के सहारे बाकी लड़के किसी भी गाड़ी का लॉक 1 मिनट में खोल देते थे.
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह वाहन चोर लोगों की डिमांड के अनुसार गाड़ियों की चोरी करते थे.
- इन अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर सहित कई शहरों में फैला हुआ है.
- इनके कब्जे से 17 मोटरसाइकिलें, एक अल्टो कार व 3 लैपटॉप के साथ बड़ी संख्या में बैटरियां भी बरामद हुई हैं.