उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में एक साथ 51 दरोगा का तबादला - आजमगढ़ में दरोगा का तबादला

आजमगढ़ जिले की कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार देर रात महकमे में बड़ा फेरबदल किया और 51 दरोगाओं को नई चौकी और थानों में पोस्टिंग के ऑर्डर जारी कर दिए.

51 inspectors transferred in Azamgarh
51 inspectors transferred in Azamgarh

By

Published : Jul 15, 2022, 1:45 PM IST

आजमगढ़ :उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में बुधवार रात एसपी अनुराग आर्य ने 51 दरोगा को नई चौकी और थानों में तैनात करने का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश के बाद महकमे में हड़कंप मचा है. बुधवार देर रात जारी ऑर्डर के मुताबिक, अश्वनी कुमार मिश्र को बदरका चौकी, विजय कुमार शुक्ला को पुलिस ऑफिस यातायात, श्रीप्रकाश शुक्ला को स्वाट टीम, सुनील दुबे को चौकी रोडवेज, रामकृष्ण सिंह को चौकी सठियांव, अखिलेश चौबे को चौकी लोहरा और प्रमोद सिंह को चौकी रासेपुर में तैनात किया गया है.

आजमगढ़ में दरोगा की ट्रांसफर लिस्ट

इसके अलावा राजेंद्र पटेल को चौकी पकड़ी, सौरभ त्रिपाठी को चौकी बोगरिया, शिवसागर यादव को चौकी गंभीरपुर, नवल किशोर को चौकी फरिहां, उमाकांत को चौकी रसीदगंज, राजेश कुमार को चौकी अजमतगढ़, विजय नरायण पांडेय को चौकी माहुल में नियुक्ति दी गई है. आदेश के मुताबिक प्रदीप राही को चौकी इमिलिया, धीरेंद्र बहादुर सिंह को चौकी कचहरी, गोपाल मौर्या को चौकी महुला, जगदीश प्रसाद को सेमरी, बेचू यादव को चौकी बड़सरा खालसा भेजा गया है.

बुधवार देर रात जारी हुई लिस्ट
इसी तरह से राम निहाल वर्मा को थाना कंधरापुर, अजय प्रताप सिंह को थाना रानी की सराय, ओम प्रकाश सिंह को थाना मेंहनगर, शंकर यादव को कोतवाली जीयनपुर, अनुज पांडेय को थाना कंधरापुर, गोपाल जी को थाना बरदह, राजेंद्र कुमार को थाना सिधारी, प्रमोद यादव को थाना कप्तानगंज, ओंकारनाथ पांडेय को थाना गंभीरपुर, हरिश्चंद्र को थाना पवई, विपिन कुमार सिंह को कोतवाली फूलपुर, कमला सिंह यादव को थाना बरदह, श्याम सिंह को थाना बिलरियागंज पर नई तैनाती दी गई है.
तबादलों से पुलिस महकमे में खलबली.
आकाश कुमार को थाना रानी की सराय, राजबहादुर को थाना गंभीरपुर, मनोज विश्वकर्मा को कोतवाली देवगांव, जफर खां को थाना कंधरापुर, सूरज चौधरी को कोतवाली देवगांव, मेहरे आलम को थाना सिधारी, उमेश चंद्र को थाना अतरौलिया, सुल्तान सिंह को थाना महराजगंज, प्रभात पाठक को थाना अतरौलिया, रामकृपाल सोनकर को थाना तहबरपुर, सुरेंद्र नाथ व रमाशंकर को थाना अहरौला, अजीत सिंह को तरवां, मदन गुप्ता व उमाकांत को जीयनपुर, सुबोध कुमार व रतन कुमार को थाना कंधरापुर, परमहंस सिंह को थाना दीदारगंज व जयप्रकाश को थाना पवई भेजा गया है.
आजमगढ़ के पुलिस महकमे में उलटफेर

पढ़ें : प्रेमी युगल ने धर्म की दीवार तोड़कर मंदिर में रचाई शादी, परिजनों ने दिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details