आजमगढ़ :उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में बुधवार रात एसपी अनुराग आर्य ने 51 दरोगा को नई चौकी और थानों में तैनात करने का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश के बाद महकमे में हड़कंप मचा है. बुधवार देर रात जारी ऑर्डर के मुताबिक, अश्वनी कुमार मिश्र को बदरका चौकी, विजय कुमार शुक्ला को पुलिस ऑफिस यातायात, श्रीप्रकाश शुक्ला को स्वाट टीम, सुनील दुबे को चौकी रोडवेज, रामकृष्ण सिंह को चौकी सठियांव, अखिलेश चौबे को चौकी लोहरा और प्रमोद सिंह को चौकी रासेपुर में तैनात किया गया है.
आजमगढ़ में एक साथ 51 दरोगा का तबादला - आजमगढ़ में दरोगा का तबादला
आजमगढ़ जिले की कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार देर रात महकमे में बड़ा फेरबदल किया और 51 दरोगाओं को नई चौकी और थानों में पोस्टिंग के ऑर्डर जारी कर दिए.
इसके अलावा राजेंद्र पटेल को चौकी पकड़ी, सौरभ त्रिपाठी को चौकी बोगरिया, शिवसागर यादव को चौकी गंभीरपुर, नवल किशोर को चौकी फरिहां, उमाकांत को चौकी रसीदगंज, राजेश कुमार को चौकी अजमतगढ़, विजय नरायण पांडेय को चौकी माहुल में नियुक्ति दी गई है. आदेश के मुताबिक प्रदीप राही को चौकी इमिलिया, धीरेंद्र बहादुर सिंह को चौकी कचहरी, गोपाल मौर्या को चौकी महुला, जगदीश प्रसाद को सेमरी, बेचू यादव को चौकी बड़सरा खालसा भेजा गया है.
पढ़ें : प्रेमी युगल ने धर्म की दीवार तोड़कर मंदिर में रचाई शादी, परिजनों ने दिया आशीर्वाद