आजमगढ़: जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश पंकज सिंह घायल हो गया. पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भागने लगे. बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पंकज सिंह पुलिस गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने उसका एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल. पुलिस ने घायल बदमाश पंकज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. गिरफ्तार बदमाश एक गैंग चलाता है और लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-जयपुर रूट पर चलता है ट्रांसपोर्टर विमल का गोरखधंधा, कन्नौज में हादसे का शिकार हुई थी बस
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पंकज एक गैंग संचालित करता है, जिसमें 9 लड़के काम करते हैं. पंकज व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मौके से उसके दो अन्य साथी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गयी है.