उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ में प्रतिदिन जांच के लिए भेजे जा रहे 50 सैंपल

By

Published : Apr 17, 2020, 10:09 AM IST

आजमगढ़ में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने बताया कि रोज 50 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है.

azamgarh news
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह

आजमगढ़ःजनपद में अबतक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. ऐसे में जनपद से लगभग 50 सैंपल टेस्ट के लिए प्रतिदिन भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अभी तक 388 सैंपल भेजे गए है. इसमें सबसे ज्यादा मुबारकपुर के 175 सैंपल थे. अबतक 178 सैंपल निगेटिव आ चुके हैं, जबकि 172 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

अबतक आजमगढ़ में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जनपद में खास सतर्कता बरती जा रही है. मुबारकपुर के जिस क्षेत्र में संक्रमित लोग पाए गए हैं. उस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद से 50 सैंपल रोज भेजे जा रहे हैं और इसमें स्पेशल अटेंशन जोन और मुबारकपुर को खास ध्यान में रखा गया है.

बताते चलें कि जनपद में 6 मरीजों के पाए जाने के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन संक्रमण के खतरा को रोकने के लिए खास सतर्कता बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details