आजमगढ़ :जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देर शाम आज 50 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1983 हो गई है.
आजमगढ़: कोरोना मरीज के दाह संस्कार के बाद राजघाट का होगा सैनिटाइजेशन - आजमगढ़ अस्पताल
यूपी के आजमगढ़ जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देर शाम आज 50 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1983 हो गई है.
मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में जिस तरह से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जनपद के 90% से अधिक चौराहे व मुख्य बाजार कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
डीएम ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए 100 मीटर और 50 मीटर के कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. इसका निर्देश अधिकारियों को भी दिया जा रहा है. इससे आवागमन के लिए मुख्य सड़कें खोली जा सकें और लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही राजघाट, जहां पर लोगों का अंतिम संस्कार होता है, वहां पर कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार के बाद सैनिटाइजेशन कराने का भी निर्देश नगर पालिका को दिया है.