उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: वेल्डिंग मशीन के सिलेंडर में विस्फोट, 5 की मौत, 12 घायल - वेल्डिंग मशीन

आजमगढ़ में वेल्डिंग मशीन के सिलेंडर में रिसाव से धमाका हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

जानकारी देते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी.

By

Published : Mar 17, 2019, 11:27 PM IST

आजमगढ़:जिले में वेल्डिंग मशीन के सिलेंडर में रिसाव होने से हुए धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

जानकारी देते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी.


रविवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज बाजार में भीषण हादसा हो गया. वेल्डिंग मशीन में हो रहे रिसाव से हुए धमाके के बाद आसपास हड़कंप मच गया.बिल्डिंग में 12 से अधिक लोग दब गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजने का क्रम शुरू हुआ. वहीं इस घटना में 5लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.


जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि गैस वेल्डिंग में रिसाव के बाद पास के ही टेंट में आग लग गई, जिसके बाद वहीं बगल पर मौजूद पटाखा दुकान में भी आग लग गई. इस भीषण धमाके में तीन महिला और एक पुरुष समेत 5की मौत हो गई.घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने कहा कि जनपद में जितनी भी अवैध दुकानें चल रही हैं. उनके खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details