आजमगढ़:जिले में वेल्डिंग मशीन के सिलेंडर में रिसाव होने से हुए धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
रविवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज बाजार में भीषण हादसा हो गया. वेल्डिंग मशीन में हो रहे रिसाव से हुए धमाके के बाद आसपास हड़कंप मच गया.बिल्डिंग में 12 से अधिक लोग दब गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजने का क्रम शुरू हुआ. वहीं इस घटना में 5लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.