आजमगढ़: जनपद में लगातार करोना का संक्रमण फैल रहा है. पुलिस लाइन, पीएससी, जेल के साथ-साथ जनपद के प्रमुख बाजारों में संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जनपद के 90% से अधिक प्रमुख बाजार कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.
इन कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिला अधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे जनपद में संक्रमण को रोका जा सके. बावजूद इसके जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है.
आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 736 हो गई है. 372 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि अब तक 12 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. जनपद में 352 एक्टिव मरीज हैं, जिनका आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
बताते चलें कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जनपद में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के प्रयास में लगा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जनपद के प्रमुख बाजार कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं और इन कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जा रहा है. बावजूद इसके संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.