उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: आजमगढ़ प्रशासन ने किए 40 वेंटिलेटर रिजर्व, टेलीफोन पर मिलेगा परामर्श - आजमगढ़ में कोरोना के 3 मरीज

आजमगढ़ में कोरोना से निपटने के लिए जनपद के 40 वेंटिलेटर्स रिजर्व किये गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों के नंबर भी परामर्श के लिए जारी किये गए हैं.

azamgarh news
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Apr 3, 2020, 9:30 PM IST

आजमगढ़ःजनपद में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए जनपद के 40 वेंटिलेटर रिजर्व कर दिए हैं. इसके साथ ही आवश्यक परामर्श के लिए डॉक्टरों के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या का निदान डॉक्टरों को फोन कर प्राप्त कर सकता है.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ में कोरोना के 3 मरीज के मिलने के बाद प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इसके लिए जनपद के कई मोहल्लों व वार्डों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. जनपद के सभी सरकारी हॉस्पिटल के 40 वेंटिलेटर को रिजर्व रखने के साथ-साथ सभी प्राइवेट अस्पतालों के वेंटिलेटर अधिकृत कर लिए गए हैं. जो किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के काम आ सके.

बताते चलें कि जनपद से गुरुवार को 16 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ मेडिकल कॉलेज कोरोना की जांच के लिए भेजी गई थी. तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन लगातार अस्पतालों व डाक्टरों के साथ बैठक कर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details