आजमगढ़: जिले में बेखौफ बदमाशों ने बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में एक सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े घुसकर लाखें रुपये के आभूषण लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद जब बदमाश दुकान से बाहर निकले तो विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी. जौनपुर जिले के बादशाहपुर के रहने वाले संजय सेठ की आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में सर्राफा की दुकान है. बुधवार को बाइक सवार 6 बदमाशों ने सर्राफा दुकान पर धावा बोल दिया. दुकान में लूटपाट करने पर बदमाश जब बाहर निकले तो लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग में 4 लोग घायल हुए हैं, लेकिन लूट कितने की हुई है. यह अभी स्पष्ट नहीं है. भागते समय हड़बड़ी में लूटा हुआ माल और असलहा गिर गया है. मामले की जांच जारी है. वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ करते कहा कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ समय पहले ही यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला गुजरा था.
वहीं इस लूटपाट और फायरिंग की घटना में एसपी त्रिवेणी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने थानाध्यक्ष बरदह, बीट दारोगा और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है, जबकि एसओजी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.
ये भी पढ़ें:उप्र में पुलिस प्रशासन ने की महिलाओं के साथ अभद्रता : प्रियंका गांधी