उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ परिवहन विभाग की तैयारी, माघ मेले के लिए चलेंगी 372 बसें - कुंभ के लिए चलेंगी बसें

यूपी के प्रयागराज में माघ मेला 2020 शुरू होने वाला है. आजमगढ़ परिवहन विभाग स्नानार्थियों के लिए रोडवेज बस की सुविधा देगी. यह बसें 12 जनवरी से चलेंगी.

etv bharat
आजमगढ़ बस परिवहन

By

Published : Jan 7, 2020, 1:07 PM IST

आजमगढ़:आजमगढ़ से प्रयागराज माघ मेले में जाने वाले स्नानार्थियों को रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी. परिवहन निगम परिषद से 372 बसों का संचालन कुल 14 पॉइंट से किया जाएगा. यह बसे 12 जनवरी से रफ्तार भरने लगेंगी.

कुम्भ के लिए चलेंगी 372 बसें.

गंगा स्नान के लिए बस सुविधा

  • प्रयागराज में माघ मेला 2020 का आगाज होने वाला है.
  • प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग में अपनी कमर कस ली है.
  • श्रद्धालुओं को बस पकड़ने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए जनपद में कुल 14 पॉइंट बनाए गए हैं.
  • किसी क्षेत्र या गांव से अगर 50 से अधिक लोग माघ मेला में जाना चाहेंगे तो बस उनके गांव से भी चलाई जा सकती है.
  • रोडवेज डिपो व बसों के ठहराव वाले स्थानों पर चिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
  • परिवहन विभाग ने माघ मेला में बसों के संचालन की पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.
  • आजमगढ़ क्षेत्र के 7 डिपो में आजमगढ़, अंबेडकर, बलिया, बेल्थरा, मऊ, दोहरीघाट, शाहगंज से कुल 372 बसों का संचालन किया जाएगा.
  • आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -कुंभ की तरह माघ मेले में भी साधु-संतों को मिलेंगी सारी सुविधाएं : केशव प्रसाद मौर्य

आजमगढ़ परिक्षेत्र से कुल 372 बसों का संचालन होगा. जहां-जहां से यात्रियों के निकलने की संभावना है, वहां बसों का अलॉटमेंट कर दिया गया है. वहीं 14 पॉइंट पर रोडवेज के कर्मचारी और सुपरवाइजर तैनात रहेंगे.
- एस.डी. राम, एआरएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details