आजमगढ़: बुधवार को बरदह थाना पुलिस चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो तीनों भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया. इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाश को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बुधवार शाम थानाध्यक्ष बरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान भादो मोड़ से आ रहे तीन बाइक सवार को रोकने का इशारा किया. बाइक सवार पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक संदिग्ध भागने में सफल हो गया.
मुखबिर की सूचना पर भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए बर्रा तिराहे के एक माकान में दबिश दी गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.