आजमगढ़:जिले में आए दिन बढ़ रही बाइक चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है. इसी के तहत जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी की बाइकों के साथ हांसपुर से लाटघाट की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर उन्होंने वहां चेकिंग अभियान चलाया. 3 बदमाशों को सरयू नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
वहीं उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइकों को बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.