उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: चोरी की 6 बाइकों के साथ 3 अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार - 3 inter-city crooks arrested with 6 stolen bikes

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाध लगी है. पुलिस ने 3 अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार करके चोरी की 6 बाइक भी बरामद की हैं.

etv bharat
3 अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:20 PM IST

आजमगढ़:जिले में आए दिन बढ़ रही बाइक चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है. इसी के तहत जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी की बाइकों के साथ हांसपुर से लाटघाट की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर उन्होंने वहां चेकिंग अभियान चलाया. 3 बदमाशों को सरयू नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.

चोरी की 6 बाइकों के साथ 3 अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार.

वहीं उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइकों को बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.

इसे भी पढे़ं:-मेरठ: प्रोफेसर के घर में चोरी, लाखों के जेवर गायब

जीयनपुर कोतवाली और स्वाट टीम को सफलता मिली है, जिसमें 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूर्व में भी कई चोरी और घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनसे पूछताछ के आधार पर सभी घटनाओं की जांच की जा रही है. वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.
-नरेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details