उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 3 बच्चों ने खाया विषैला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में खेलते समय तीन बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. बच्चों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

etv bharat
तीन बच्चों ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन.

By

Published : Mar 5, 2020, 11:31 PM IST

आजमगढ़ःजिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. तीनों मासूम बच्चों को निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

तीन बच्चों ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन.

तीनों मासूम बच्चों ने निगला जहरीला पदार्थ
जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव में रहने वाले सोहराब के घर के तीन बच्चे विपिन(4), छोटू डेढ़ वर्ष और जई(3) बाहर खेल रहे थे. खेलते समय ही कहीं से विषाक्त पदार्थ उनके हाथ लग गया, जिसे तीनों मासूम बच्चों ने निगल लिया. आनन-फानन में परिजनो ने तीनों को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: जहरीला पानी छीन रहा कई जिंदगियां, परेशान लोग

रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने बताया कि बच्चों ने बगुला मारने की दवा को निगल लिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. उपचार के बाद तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है कि यह दवा प्रतिबंधित थी या नहीं. एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details