आजमगढ़ : हाल ही में मंडल कारागार में शनिवार को दो कैदियों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था, जिसे काबू करने के लिए बाहर से कई थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा था. मामला शांत होने के बाद जांच में दोषी पाए गए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं अब कैदियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.
आजमगढ़ मंडल कारागार में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में उपजे बवाल के बाद डीआईजी जेल फैजाबाद अपर्णा गांगुली के जांच रिपोर्ट के आधार पर जेल के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों के नाम आशुतोष कुमार सिंह, जबीउल्ला और छोटेलाल हैं.