आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण रोकने के तमाम प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 535 हो गई है.
डीएम ने किया दौरा
जिला अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को जनपद के कई कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में जो भी लोग इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं, उनके ऊपर कोविड-19 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.