आजमगढ़:जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बारीडीह में चेकिंग कर रही पुलिस की संयुक्त टीम से बदमाश की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से एटीएम क्लोनिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश नवीन गौतम घायल हो गया. जिसपर कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस की कार्रवाई में बदमाश घायल
बीती देर रात बदमाशों की धरपकड़ के लिए दीदारगंज क्षेत्र के बारीडीह के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया तो वह फायरिंग कर भागने लगा. जिसपर बिलरियागंज और दीदारगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश नवीन गौतम घायल हो गया.