आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में 25 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की कुल संख्या 427 हो गई है.
आजमगढ़ में मिले कोरोना के 25 नये मरीज - आजमगढ़ समाचार
यूपी के आजमगढ़ में शुक्रवार को 25 नये कोरोना मरीज मिले हैं. शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि हुई. सभी का इलाज चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
संक्रमितों में एक मरीज सिविल लाइन का रहने वाला है. एक मसीरपुर लालगंज, एक फुलपूर, दो व्यक्ति अतरौलिया, तीन व्यक्ति बरईपुर बिलरियागंज और एक व्यक्ति अजमतगढ़ का रहने वाला है. डीएम राजेश कुमार लगातार प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दे रहे हैं. पुलिस विभाग जनपद के बाजारों और प्रमुख चौराहों पर कड़ाई से आदेश का अनुपालन करा रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही हैं.
जनपद में कुल मरीजों की संख्या 427 है, जिसमें से 268 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 10 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में 149 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिला प्रशासन जनपद में संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयास भी कर रहा है. जनपद के 90 प्रतिशत से अधिक बाजार और प्रमुख चौराहे कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.