उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में बने 22 कोरोना केंद्र, निशुल्क होगी मरीजों की जांच - कोरोना जांच के लिए 22 केंद्र खुले

आजमगढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए डीएम राजेश कुमार ने 22 स्थानों पर निःशुल्क जांच की व्यवस्था की है. यहां पर कोई भी व्यक्ति आकर अपनी निशुल्क कोरोना जांच करा सकता है.

etv bharat
राजेश कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़

By

Published : Aug 29, 2020, 4:14 PM IST

आजमगढ़ः जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के दबाव को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जिले के 21 ब्लॉकों के सीएचसी के साथ-साथ आजमगढ़ जनपद के बस स्टैंड पर भी स्टैटिक बूथ बनाया है. इन 22 जगहों पर कोई भी व्यक्ति जिसे किसी भी तरह के संक्रमण की आशंका है. वह आकर अपनी जांच करा सकता है और यह जांच पूरी तरीके से निशुल्क होगी.

मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी ब्लाकों पर कोरोना जांच की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध की गई है. इसके अलावा रोडवेज पर भी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपनी कोरोना जांच करा सकता है.

डीएम ने बताया कि यह एंटीजन मशीन से जांच पूरी तरीके से निशुल्क है. यदि जरूरत पड़ी तो आईटी पीसीआर भी कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को जरा सा भी संक्रमण की आशंका हो. वे इन जांच केंद्रों पर पहुंचकर अपनी जांच करा लें और रिपोर्ट के आधार पर अपने को होम आइसोलेट कर लें.

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और जांच केंद्रों पर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए जनपद के कई स्थानों पर जांच केंद्र बनाया गया है. जनपद में 2889 संक्रमित मरीज हैं, जिसमें से 2208 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 49 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. 732 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details