उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: रोमियो पर कहर बनकर टूटी पुलिस, 21 गिरफ्तार - एंटी रोमियो अभियान

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं के देखते हुए पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान चलाया. बुधवार को अभियान के तहत पुलिस ने 21 मनचलों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से चार मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया.

आजमगढ़ में एंटी रोमियो अभियान चलाया गया.

By

Published : Aug 8, 2019, 2:59 AM IST

आजमगढ़: जिले में लगातार बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ पुलिस ने मनचलों और शोहदों के खिलाफ एंटी रोमियो अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जिले में एक दिन में 21 शोहदों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते सीओ सिटी इला मारण.
  • जिले में पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो अभियान चलाया गया.
  • सीओ सिटी इला मारण ने बुधवार सुबह विभिन्न स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों के सामने छापेमारी की.
  • अभियान के तहत देर शाम तक पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने उनके पास से चार मोटरसाइकिल भी बरामद की, जिसे सीज कर दिया.
  • बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी.
  • शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों के बाहर यह अभियान चलाने का निर्देश दिया था.


इस अभियान में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
इला मारण, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details