उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: समाज कल्याण अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 20 हजार की ठगी - azamgarh latest news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मामले में क्राइम अपराधियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हजारों की ठगी को अंजाम दिया है.

साइबर क्राइम
साइबर क्राइम

By

Published : Jan 31, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:55 AM IST

आजमगढ़: जिले में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है, जहां समाज कल्याण अधिकारी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया. ठगों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के भी फेसबुक एकाउंट को हैक कर फ्रेंड लिस्ट में शामिल दो रिश्तेदारों से 10-10 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए.

फेसबुक एकाउंट किया गया हैक.

जिला समाज कल्याण अधिकारी का फैसबुक अकाउंट हैक
जिले के गौहनिया गांव निवासी राजेश यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. साइबर अपराधियों ने उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर फ्रेंड्स लिस्ट में जुड़े उनके भांजे लवकेश, आज्ञा राम यादव, पंकज पटेल, उमेश यादव समेत कई लोगों को मैसेज भेजकर रुपये की मांग की.

साइबर अपराधियों ने पंकज पटेल व उमेश यादव के मोबाइल पर पेटीएम के माध्यम से 3,500 रुपये और बाबू आलोक रंजन मिश्र से पांच हजार रुपये अपने फेक बैंक खाते में भेजने के लिए मैसेज किया. अहमदाबाद में रहने वाले उनके भांजे लवकेश, आज्ञा राम यादव ने मैसेज पढ़कर दो बार में दस हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. वहीं मामले की जानकारी होते ही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के यहां लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: गणतंत्र दिवस पर डीआईजी ने 252 से अधिक पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

इस तरह के करीब 12 से अधिक मामले सामने आए हैं. सभी मामलों में पुलिस ने केस रजिस्टर किया है. पुलिस की टीमें ऐसे साइबर अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगी.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jan 31, 2020, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details