आजमगढ़:जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 20 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है, जहां पर इन मरीजों का इलाज होगा.
जिले में मरीजों की संख्या
आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 311 है, जिसमें से 196 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
आजमगढ़ में पाए गए 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या पहुंची 311 - आजमगढ़ में मिले कोरोना के नए मरीज
यूपी के आजमगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
अभी तक जिले में 7 की मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि अभी तक जिले में 7 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जनपद में जो 108 संक्रमित मरीज हैं, उनका आजमगढ़ चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले मऊ व बलिया जिले में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.
उचित निर्देश जारी
जिले में भी जिस तरह से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है. जिला प्रशासन ने जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं.
बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन वायरस का संक्रमण रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में जनपद में लगातार जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इससे जनपदवासी काफी भयभीत हैं.