आजमगढ़: जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के लखराव पोखरा के पास मंगलवार को एक स्कूल का वाहन टूर से वापस लौटते समय रात में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर पलट गया. इसमें दबकर एक शिक्षक और एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि वाहन में बैठे अन्य छात्र व अध्यापक घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आजमगढ़ में सड़क हादसा, 2 की मौत, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मंगलवार देर रात स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा कर पलट गया. इस हादसे में एक शिक्षक और एक छात्रा की मौत हो गई.
सड़क हादसा
सड़क हादसा
- मेंहनगर थाना क्षेत्र के लखराव पोखरे के समीप की घटना है.
- रानी की सराय थाना क्षेत्र में स्थित शंकर जी बालिका इंटर कॉलेज ऊंचा गांव की इंटर की छात्राओं का टूर वाराणसी गया हुआ था.
- वापस लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा कर पलट गया.
- इस हादसे में एक शिक्षक धनंजय पाण्डेय और एक छात्रा निधि मौर्या की मौके पर ही मौत हो गयी.
- वाहन में सवार कालेज प्रबंधक सहित 5 लोग घायल हो गये.
- वाहन में कुल सात लोग बैठे थे, जबकि अन्य लोग दूसरे वाहन में सवार थे.
इसे भी पढ़ें -हरदोई: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत