आजमगढ़: जिले में पुलिस ने लड़कियों की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले दो शोहदों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार शोहदे काफी दिनों से लड़की की फोटो फेसबुक पर अपलोड करके उसे परेशान कर रहे थे.
आजमगढ़: फेक आईडी बनाकर वायरल करने वाले 2 शोहदे गिरफ्तार - azamgarh news
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़कियों के फोटो वायरल करने वाले 2 शोहदों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ऐसे शोहदों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा.
फर्जी आईडी बनाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
- जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी.
- महिला ने बताया कि उसकी बेटी की तस्वीर अपलोड करके जहानागंज थाना क्षेत्र का निवासी अमित मौर्या बदनाम कर रहा है.
- इन दोनों लड़कों ने लड़की की फोटो कई लड़कों के साथ लगाकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल कर दी.
- इस वजह से लड़की अपने घर से दूर अपनी रिश्तेदारी में रह रही है.
- पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.