आजमगढ़: जनपद में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार ने दुकानों को खोलने और बंद करने के समय और क्रम में देर शाम परिवर्तन कर दिया. इस नए नियम के तहत अब दुकानें पटरीवार खुलेंगी और यह नियम बुधवार सुबह से लागू होगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में अचानक 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जनपद में संक्रमण का खतरा और अधिक ना बढ़े, इसे ध्यान में रखते हुए सभी दुकानों को खोलने और बंद करने के समय और क्रम में परिवर्तन किया जा रहा है. इस परिवर्तन के तहत सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सड़क के पूरब तरफ की. मंगलवार बृहस्पतिवार तथा शनिवार को पश्चिम और दक्षिण पटरी की दुकानें खुलेगी. यह आदेश संपूर्ण जनपद में सभी दुकानों के लिए लागू होगा. इस आदेश के तहत केवल सब्जी, दूध व दवा की दुकानों को छूट मिलेगी. इसके साथ ही रविवार के दिन पूरे बाजार को नगर पालिका द्वारा सैनिटाइज भी किया जाएगा.
आजमगढ़ में पटरी वार खुलेंगी दुकानें, 18 नए संक्रमित मरीज मिले - कोरोना की जांच
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब दुकानें दिन के हिसाब से खुलेंगी. जिलाधिकारी ने इस बारे में लोगों को जानकारी दी.
जिलाधिकारी ने बताया कि जब एक पटरी की दुकानें खुलेगी तब दूसरी पटरी की दुकानों के सामने पार्किंग बनाया जाएगा. सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा. इसका पालन ना करने वालों के ऊपर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
आजमगढ़ जनपद में आज कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यह फैसला देर शाम लिया. जनपद में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 198 है, जिसमें से 158 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और 34 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है.