आजमगढ़: बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए अहमदाबाद से 1,641 प्रवासी मजदूर आजमगढ़ रेलवे जंक्शन पहुंचे. जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर तहसील स्तर पर बनाए गए केंद्रों पर भेजा दिया.
अहमदाबाद से 1641 प्रवासी मजदूर पहुंचे आजमगढ़, किए गए क्वारंटाइन - आजमगढ़ पहुंचे प्रवासी मजदूर
अहमदाबाद से 1641 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को आजमगढ़ जंक्शन पहुंची. डीएम की निगरानी में मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर तहसील स्तर पर बने शेल्टर होम भेज दिया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूर
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1,641 मजदूर गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे हैं. इन 15 दिनों में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई है. सभी प्रवासी श्रमिकों व यात्रियों का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया गया है. दूसरे राज्यों से जिले में आने वाली यह 9वीं ट्रेन है. इससे पूर्व भी जालंधर, पटियाला, सूरत, हरियाणा, गुजरात से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ चुके हैं.