आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी का उसकी मां के सामने ही अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
आजमगढ़ में किशोरी का अपहरण, परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार - 16 years old girl kidnapped in azamgarh
आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
बता दें कि जहानागंज थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल में रह रही थी. रात करीब 9 बजे कार सवार कुछ लोगों ने किशोरी का उसकी मां के सामने ही अपहरण कर लिया. किशोरी की मां ने थाने में राजेंद्र, उदय प्रताप, शिवपूजन और संतोष राम को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को सौंपे शिकायती पत्र में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उनकी आंखों के सामने ही बेटी का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले लोग बेटी को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए. वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि जनता शिकायत में मामला मेरे प्रकाश में आया है. मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश इंस्पेक्टर को दे दिया गया है. साथ ही लड़की को बरामद करने का भी निर्देश दिया है, जो भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.