उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: लोगों की मदद के लिए 149 लोगों ने किया रक्तदान - आजमगढ़ में लोगों ने किया रक्तदान

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 149 लोगों ने रक्तदान किया.

149 people donated blood
लोगों ने किया रक्तदान

By

Published : Jun 15, 2020, 5:21 PM IST

आजमगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण रक्तदाता घर से बाहर नहीं आ रहे थे. जिसकी वजह से गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को रक्त नहीं मिल पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 149 लोगों ने रक्तदान किया.

लोगों ने किया रक्तदान

जनपद के लक्ष्य रामपुर में आरएसएस और मां कौशल्या नर्सिंग स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह था कि किसी भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की खून से मौत न होने पाए. रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में कोरोना का संक्रमण चल रहा है बड़ी संख्या में लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में जरूरतमंद लोगों को खून नहीं मिल पा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 149 लोगों ने रक्तदान किया है.

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को भी जनपद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. लेकिन इस में केवल 42 लोगों ने ही रक्तदान किया था. वहीं सोमवार को 149 लोगों ने रक्तदान किया. यह रक्त उन गरीबों और जरूरतमंदों के काम आएगा, जिनकी रक्त के अभाव में मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details