आजमगढ़: जनपद में देर रात कोरोना के 114 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,443 हो गई है. अब तक 546 पूर्व संक्रमितों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस वायरस से अब तक 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 864 है.
आजमगढ़ में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 114 नए मामले आए सामने
यूपी के आजमगढ़ में कोरोना के 114 नए मामले सामने आ रहे हैं. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,443 हो गई है. इस वायरस से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आजमगढ़ में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कोरोना के मामलों की संख्या 1,443 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
जिला प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आजमगढ़ में कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना के 864 मामले एक्टिव हैं.