आजमगढ़: जनपद में शुक्रवार को एक राहत भरी खबर सामने आई. जिला प्रशासन ने 135 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा था. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
आजमगढ़ : 135 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन को मिली राहत - आजमगढ़ में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कोरोना वायरस के 135 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जनपद में 4 केस पॉजिटिव हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.
135 की रिपोर्ट आई निगेटिव
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के मुबारकपुर में डोर-टू-डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही सगड़ी तहसील के साथ-साथ जिला मुख्यालय फूलपुर, माहुल, अहिरौला में भी सैंपल लिया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 28 दिन के भीतर विदेश से आए लोगों को यदि खांसी, बुखार और सांस संबंधी समस्या है तो ऐसे लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. जनपद में अब तक 794 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं और 622 लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसमें से 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और बाकी सभी निगेटिव हैं. वहीं 178 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.