उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुधियाना से 1200 यात्रियों को लेकर आजमगढ़ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - आजमगढ़ कोरोना समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लुधियाना से 1200 यात्रियों को लेकर रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इन सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. इसके बाद इनके गंतव्य स्थलों को भेजने के लिए 48 बसों की व्यवस्था की गई है.

1200 श्रमिक लुधियाना से आजमगढ़ पहुंचे.
1200 श्रमिक लुधियाना से आजमगढ़ पहुंचे.

By

Published : May 10, 2020, 10:35 PM IST

आजमगढ़: लुधियाना से 1200 श्रमिकों को लेकर रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ पहुंची. इस ट्रेन में बड़ी संख्या में जिले के वे लोग आए हैं, जो रोजी-रोटी की तलाश में लुधियाना गए थे और लॉकडाउन में फंसे हुए थे. एसडीएम सदर रामेन्द्र कुमार ने बताया कि लुधियाना से आने वाली विशेष ट्रेन में 1200 यात्री आए हैं. इन सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

उप जिलाधिकारी ने बताया कि लुधियाना से आने वाले सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इनके गंतव्य स्थलों को भेजने के लिए 48 बसों की व्यवस्था की गई है, जो इनके घर तक लेकर जाएगी. इन सभी श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ ही मेडिकल कराया जा रहा है. जिला प्रशासन इन्हें लंच भी उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही सभी यात्रियों को होम क्वारेंटाइन की भी सलाह दी जा रही है.

आजमगढ़ जिले में दूसरे राज्यों से आने वाली यह चौथी ट्रेन है. इससे पूर्व जालंधर, पटियाला और सूरत से तीन ट्रेन आ चुकी हैं. लुधियाना से आने वाली यह चौथी ट्रेन है. इन चारों ट्रेनों से लगभग 4500 से अधिक श्रमिक आ चुके हैं. इन सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और जांच के बाद सभी को होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद से पैदल चलकर 5 दिनों में आजमगढ़ पहुंचे 13 मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details