आजमगढ़: जनपद में रविवार को 12 और कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. इन 12 मरीजों में आजमगढ़ के एडिशनल सीएमओ और नायब तहसीलदार भी शामिल हैं. अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही अब जनपद में कुल मरीजों की संख्या 353 हो चुकी है. जिसमें 245 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. जनपद में फिलहाल 98 एक्टिव केस हैं.
आजमगढ़ में तहसीलदार व एडिशनल सीएमओ सहित 12 लोग कोरोना पॉजिटिव - आजमगढ़ के एडिशनल सीएमओ और नायब तहसीलदार कोरोना संक्रमित
आजमगढ़ जनपद में रविवार को 12 और कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें आजमगढ़ के एडिशनल सीएमओ और नायब तहसीलदार भी शामिल हैं.
आजमगढ़ जनपद में रविवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से दो ऐसे अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं, जो लगातार संक्रमित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे. आजमगढ़ के नायब तहसीलदार जो कि लगातार जनपद के दौरे पर आए नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग के सचिव रंजन कुमार जनपद में तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. ऐसे में जिस तरह से उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, इससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें पॉजिटिव पाए गए नायब तहसीलदार हाल ही में आजमगढ़ जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर आए थे. इस दौरान वह नोडल अधिकारी रंजन कुमार के साथ गांवों का निरीक्षण किया, जिसमें उनके साथ जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. ऐसे में रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया. अब देखना यह है कि उक्त नायब तहसीलदार के संपर्क में आए कितने लोगों की जांच होती है और कितने लोग संक्रमित पाए जाते हैं.