उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: लॉकडाउन के दौरान हेरफेर, 12 शराब की दुकानें सीज

यूपी के आजमगढ़ में डीएम के आदेश पर शराब की अवैध विक्री पर शख्त कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को डीएम द्वारा गठित टीम ने जिले के 30 दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 12 शराब की दुकानों को सीज कर दिया गया.

dm azamgarh
डीएम आजमगढ़

By

Published : Apr 28, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:07 PM IST

आजमगढ़ः जनपद में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों से चोरी छुपे शराब बिकने की कई सूचना मिलने के बाद डीएम ने शराब की दुकानों की जांच के लिए 10 टीमें गठित कर दी हैं. टीमों ने जनपद में मगलवार को 30 दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 12 दुकानों पर अनियमितता और रजिस्टर सही नहीं पाए गए, जिसके बाद इन्हें सीज कर दिया गया.

12 शराब विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस
मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार शराब की दुकानों से अवैध तरीके से शराब बिकने की सूचना आ रही थी. इसमें कई लाइसेंसी दुकानदार भी शामिल थे. लगातार शिकायतें मिलने के बाद इन दुकानों की जांच के लिए 10 टीमें गठित की गईं.

जनपद की 30 दुकानों पर एक साथ छापेमारी कराई गई. इस छापेमारी में 12 दुकानों पर काफी अनियमितता मिली और स्टॉक रजिस्टर में हेरफेर पाया गया. इन 12 दुकानों को सीज करने के साथ-साथ इनके स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

गुटखा पर भी होगी कार्रवाई
इसके साथ ही जनपद में 9 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी पकड़ी गई. जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिले में गुटखा, पान और सिगरेट की बिक्री पर भी प्रतिबंध है. डीएम ने बताया कि कोई भी दुकानदार चोरी छुपे बेचते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जनपद में 46 कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
जनपद के लिए आज अच्छी खबर आई है. जिले से अभी तक कुल 997 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 830 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. सभी 830 रिपोर्ट में 822 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, जबकि आठ पॉजिटिव हैं. वहीं अभी 167 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना की आई कुल 46 रिपोर्ट में सभी नेगेटिव हैं.

बता दें कि 8 कोरोना के पॉजिटव मरीजों में से 4 को अस्पताल से होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से उन्हें कोरोना मुक्त नहीं किया गया है. वहीं डीएम ने बताया कि स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि इस बार स्कूल में फीस वृद्धि नहीं करें और परिवहन शुल्क भी सत्र 2019- 20 के अनुसार ही लें.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details