उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 1188 मजदूर पंजाब के पटियाला से पहुंचे आजमगढ़, ईटीवी भारत से बयां किया दर्द - migrant workers

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी के तहत पंजाब के पटियाला से 1188 मजदूर विशेष ट्रेन से आजमगढ़ पहुंचे.

1188-laborers-arrived-in-from-patiala-to-azamgarh-by-special-train
1188-laborers-arrived-in-from-patiala-to-azamgarh-by-special-train

By

Published : May 8, 2020, 11:47 AM IST

आजमगढ़: पंजाब के पटियाला से 1188 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन गुरूवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची. अपने घर पहुंचते ही यात्रियों का दर्द छलक पड़ा. यात्रियों ने बताया कि वहां रोज लोगों के नाम और पते नोट किए जाते थे, सरकार राशन देने का आश्वासन देती थी. इसके बाद भी 4 दिन बीत जाते थे राशन मिलने में. जिसके बाद वह अपने घर आने को मजबूर हो गए.

मेडिकल परीक्षण टीम.
यात्रियों ने बयां किया दर्द-

यात्रियों ने बताया कि पटियाला में खाने-पीने की बहुत समस्या हो रही थी. सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही थी. 4 दिन से खाना नहीं मिलने के कारण वह भूखे सोने को मजबूर थे.

ईटीवी भारत से बातचीत में छलका यात्रियों का दर्द.

दूसरी तरफ पंजाब के पटियाला से अपने घर पहुंचने की खुशी भी यात्रियों के चेहरे पर देखने को मिली. पंजाब के पटियाला में रहने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि रास्ते में न तो कहीं ट्रेन रुकी, और न ही प्रशासन की तरफ से रास्ते में हम लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया. हम लोग भूखे पेट यात्रा करने को मजबूर थे.

वहीं आजमगढ़ पहुंचे सभी यात्रियों का प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण कराया. वहीं उनके गंतव्य स्थल तक भेजने के लिए 50 बसों का इंतजाम किया गया था. जिसकी मदद से उन्हें उनके गनतव्य तक भेजा जा रहा.

से भी पढ़ें-नॉन कोविड-19 अस्पतालों को संक्रमण से बचाने के लिए बनाएं व्यवस्था: मुख्य सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details