आजमगढ़: जनपद में बुधवार को 100 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1328 हो गई है. देर रात 100 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
आजमगढ़ में हुई 100 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
यूपी के आजमगढ़ में बुधवार को 100 नए कोरोना संक्रमित मिले. देर रात 100 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1328 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 1328 हो गई है. इसमें से 443 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अब तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. जनपद में 866 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जनपद के 90 प्रतिशत से अधिक बाजार और प्रमुख चौराहे कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अर्थदंड भी लगाया जा रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.