अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध पान मसाला व्यवसाई के लापता बेटे का अपहरण करने के बाद कत्ल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने उसके ही एक दोस्त को गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर लापता पान मसाला व्यवसाई के बेटे का शव को मंगलवार की देर रात महाराजगंज इलाके में एक सुनसान जगह से बरामद किया है. हत्यारों ने पहले युवक का अपहरण किया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया था.
व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, दोस्त गिरफ्तार - youth murdered in ayodhya
अयोध्या में पान मसाला व्यवसाई के लापता बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने उसके ही एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. युवक का शव महाराजगंज इलाके से बरामद किया गया है.
8 मार्च की शाम फैज़ाबाद से लापता हुए था शुभम चौरसिया
अयोध्या के प्रसिद्ध बिहारी पान भंडार के मालिक का बेटा शुभम चौरसिया 8 मार्च की शाम फैजाबाद शहर के फतेहगंज इलाके में खरीदारी करने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब शुभम को कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस शुभम की तलाश कर रही थी. 9 मार्च को युवक की स्कूटी और मोबाइल तो मिल गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने युवक के ही एक दोस्त को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. युवक के दोस्त की निशानदेही पर युवक का शव महाराजगंज थाना क्षेत्र में बरामद हो गया है.