उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेडियम में प्रवेश न मिलने पर युवाओं ने जाम किया हाईवे - Youth jammed highway ayodhya

अयोध्या में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रोजाना दौड़ लगाने और प्रैक्टिस करने वाले युवाओं को प्रवेश करने से रोक दिया गया. इससे नाराज युवाओं ने प्रयागराज-अयोध्या हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

युवाओं ने किया प्रदर्शन.
युवाओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 25, 2021, 3:37 PM IST

अयोध्या: प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सोमवार दोपहर ढाबा सेमर के पास युवाओं ने हंगामा कर दिया. युवा हाईवे के किनारे बने डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रवेश करने से रोके जाने नाराज थे. हंगामा करने वाले युवा स्टेडियम में रोजाना दौड़ लगाने और प्रैक्टिस करने जाते थे. हंगामे के दौरान युवा स्टेडियम में दौड़ लगाने और प्रैक्टिस करने की अनुमति मांग रहे थे. हंगामे के दौरान सड़क जाम होती देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे सीईओ अयोध्या राजेश कुमार राय और एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.

स्टेडियम में प्रवेश की मांग करते युवा.
स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की मांगयुवाओं का कहना है कि वे कई वर्षों से स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं और दौड़ लगाते हैं. सेना भर्ती और अन्य भर्तियों में भाग लेने के लिए स्थानीय युवक इसी स्टेडियम में दौड़ लगाते हैं. कई युवक इस स्टेडियम में दौड़ लगाने के बाद सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं. अब स्टेडियम के अधिकारियों ने गेट पर ताला लगाकर युवाओं को प्रवेश करने से रोक दिया है.अधिकारी उनसे शुल्क की मांग कर रहे हैं. इसके बाद युवाओं ने गेट के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. युवाओं की मांग है कि उन्हें स्टेडियम के मैदान में प्रैक्टिस करने दी जाए.कम शुल्क में प्रवेश दिलाने के लिए दिया जाएगा पत्रसीओ अयोध्या राजेश राय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. सभी युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. युवाओं की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी को प्रपोजल देकर कम शुल्क में युवाओं को प्रैक्टिस करने की अनुमति दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
युवाओं के प्रदर्शन को कांग्रेसियों ने किया कैप्चर.

विरोध प्रदर्शन को कांग्रेसियों ने किया कैप्चर
स्टेडियम में प्रवेश को लेकर युवाओं के हंगामा करने की सूचना जिला युवक कांग्रेस को हुई, तो उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए युवाओं के प्रदर्शन को कैप्चर कर लिया. धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के नारे लगाए गए. प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के भी नारे लगाए गए. युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और युवक कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता शरद शुक्ल बाबा भी मौके पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details