सरयू में स्नान करते समय डूब गया युवक, तलाश जारी - अयोध्या में डूबा युवक
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू नदी में नहाते समय एक 20 साल का युवक डूब गया. गोताखोर युवक का पता लगा रहे हैं.
अयोध्याः सरयू नदी में स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने की वजह से 20 साल का युवक डूब गया. घाट पर तैनात जल पुलिस और गोताखोर युवक को तलाशने में लगे हैं. बताया जा रहा है कि अम्बेडकर नगर का रहने वाला राज पुत्र राकेश अपने परिवार के साथ अयोध्या आया था. वह सरयू नदी में स्नान करने गया था. गहरे पानी में उतरने के बाद संभल नहीं पाया और नदी में ही बह गया. उसकी तलाश की जा रही है.
ये बोली पुलिस
जल पुलिस के प्रभारी बृजेश साहनी ने बताया कि सरयू के पुराने पुल के पूर्व यह घटना शुक्रवार को हुई. जल पुलिस और नाविक युवक को ढूंढ रहे हैं. यह भी संभव है कि युवक का शव 30 फिट गहरे पानी में बैठ गया हो, जो कुछ समय बाद खुद ऊपर आ जाएगा. बृजेश साहनी ने बताया कि जल पुलिस घाटों पर सक्रिय है पर गहरे पानी में जाने से बचना चाहिए.