अयोध्या: प्रेमिका से अनबन होने पर युवक ने की आत्महत्या - अयोध्या समाचार
यूपी के अयोध्या में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के कारण आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित सारंगपुर गांव का है. घटना मंगलवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका से अनबन के चलते सुरेश गौड़ डिप्रेशन में था. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है. युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सारंगपुर गांव से बरामद किया गया है.
क्षेत्राधिकारी सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. घटना की जांच की जा रही है. ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.