अयोध्या :खंडासा थाना क्षेत्र में मठिया गांव निवासी मोनू का शव शुक्रवार को गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता मिला. मोनू गुरुवार की रात को खेत की रखवाली करने के लिए गया था. घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने फांसी लगाकर खुद आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गई पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है.
खंडासा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल सकेगा. घटना की जानकारी तब हुई, जब शुक्रवार की सुबह मोनू की बहन राखी बांधने का इंतजार करती रही और वह नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने मोनू की खोजबीन शुरू की. तभी गांव के एक व्यक्ति ने मोनू की मौत की खबर उसके परिजनों को बताई.