उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गला दबाकर युवक की हत्या, मृतक की पत्नी पर संदेह - youth killed in ayodhya

अयोध्या जिले के रौनाही इलाके में एक युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मामले की छानबीन में लगी पुलिस मृतक युवक की पत्नी से पूछताछ कर रही है.

गला दबाकर युवक की हत्या
गला दबाकर युवक की हत्या

By

Published : Apr 22, 2021, 2:18 PM IST

अयोध्या : जिले के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही में एक 25 साल के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर मृतक युवक के गले में रस्सी पाई गई है. युवक के कान और नाक से खून भी निकला हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में युवक की पत्नी से ही पूछताछ शुरू कर दी है.

वारदात के पीछे पत्नी का हाथ होने की आशंका

रौनाही थाना क्षेत्र के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र में ग्रामसभा पिरखौली मजरे भवनिया पुर निवासी 25 वर्षीय युवक शिव कुमार पुत्र रामअचल का शव अकौरा गांव के पास पाया गया. बताया जा रहा है कि घटना से पहले रात में पति और पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद युवक का शव बरामद हुआ है. शंका के आधार पर पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी है.

युवक की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी में BDC प्रत्याशी की गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details