अयोध्या:धर्मनगरी में एक तरफ भगवान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. 24 घंटे कार्यदायी संस्था के कर्मचारी रामलला के भव्य मंदिर को दिव्य स्वरूप देने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं, रामनगरी के इर्द-गिर्द के पूरे परिसर को भी संवारकर सुंदर बनाने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में अयोध्या में इन दोनों चल रहे राम पथ निर्माण कार्य को पूरा कर इसे हेरिटेज वॉक का नाम देने की योजना बनाई जा रही है. योगी सरकार ने राम पथ को विश्वस्तरीय पथ बनाने के साथ अब पथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई है. राम पथ पर लगभग 100 स्थानों पर भगवान श्रीराम के जीवन से संबंधित प्रसंग को प्रदर्शित करने के लिए उच्च श्रेणी के भित्ति चित्र स्थापित कर सुसज्जित किया जाएगा.
अयोध्या में 13 किमी लंबे रामपथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करेगी योगी सरकार
अयोध्या में राम पथ को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसको योगी सरकार ने श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है.
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण व अयोध्या संरक्षण समिति की ओर से राम पथ पर लगभग 100 स्थानों पर श्रीराम के जीवन से संबंधित प्रसंग को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से भित्ति चित्र स्थापित कर अन्य स्थानों पर विभिन्न आर्ट फॉर्म्स अथवा वॉल पेंटिंग से सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही दर्शनार्थियों को श्रीराम हेरिटेज वॉक का अनुभव प्राप्त करने के लिए अनुभवी एजेंसी को भी इंपैंनल कराया जाएगा. राम पथ को विश्वस्तरीय पथ बनाने के लिए पूर्व से ही सजावट संबंधी विभिन्न सजावटी आईओटी डिवाइस से लैस स्मार्ट स्ट्रीट लाइट के पोल आकर्षक बेंचों, फुटपाथ और पथ के दोनों तरफ सजावटी फूल-पौधे लगाने का भी कार्य प्रस्तावित है.